Mata Jaswinder Kaur ji
About Mata Ji
संत माता जसविन्द्र कौर जी का जन्म दिनांक 29 – 04 -1952 को गाँव डाचर जिला करनाल हरियाणा में हुआ। इनके पिता जीका नाम सरदार चनण सिंह और माता जी का नाम गुरमेज कौर था। इनकी प्रांरभिक शिक्षा गाँव के ही स्कूल में सम्पन्न हुई । स्कूली शिक्षा के साथ ही माता जी ने सभी धर्मो की धार्मिक विद्या में भी निपुणता प्राप्त की। पिता सरदार चनण सिंह के घर उन दिनों संत मेजा सिंह का आना जाना था, माता जी ने संत मेजा सिंह जी के सानिध्य में गुरु ग्रंथ साहिब की गुरुवाणी का पाठ स्मिरण,शब्द कीर्तन सीख लिया।
सन् 1970 में माता जसविन्द्र कौर जी का आनन्द कारज सरदार अमरीक सिंह जी निवासी गाँव दरड जिला करनाल के साथ बडी धुमधाम के साथ हुआ । शादी के दो साल बाद माता जी के यहाँ बेटे का जन्म हुआ। जिसका नाम सरदार हरजीत सिंह रखा गया। सन् 1980 में माता जसविन्द्र कौर ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम कुलजिन्द्र कौर रखा।माता जी की बच्चों की परवरिश करने और परिवारिक जिम्मेदारियों को एक साथ निभाते हुए गुरुवाणी का सिमरण सेवा भी साथ-साथ चलती रही। माता जी ने अपना हर कार्य गुरु ग्रंथ साहिब के अनुसार ही किया।
एक बार माता जी काफी लम्बे समय तक बीमार रही । काफी उपचार करवाने पर भी कोई स्वास्थय लाभ नही हुआ।तो एक दिन बाबा बुढा साहिब जी ने माता जी के स्वपन में आकर कहा कि गाँव दरड डेरा के पास उनका स्थान है।और तुम वहाँ पर प्रकाश करो। माता जी ने सारी स्वपन की सारी घटना अपने पति को बताई,तो आगले ही दिन माता जसविन्द्र कौर ने गाँव के पास ही डेरे पर एक कमरे में बाबा बुढा साहिब जी का प्रकाश कर दिया। उसके बाद से ही माता जी पुरी तरह से ठीक हो गये।माता जी रात-दिन गुरु ग्रंथ साहिब के सिमरण में लगी रहने लगी। आज गुरुदारा बाबा बुढा साहिब जी एक बहुत ही सुंदर भवन है । जिसकी कारसेवा आज भी चल रही है। आज माता जी का ध्येय सामाजिक कार्यो से लोगों की सेवा करना है।माता जी देश ही नही अपितु विदेशों में सभी धर्मो के प्रवचन व गुरुवाणी का प्रचार प्रसार करने के लिए हर वर्ष जाते है। माता जी ने अपना सारा जीवन सिखी को अर्पित कर दिया है।
Mata Jaswinder Kaur ji
Cheritable Services
Langar sewa
We are organising 24 ,hours Langar Sewa at Amavas of every month.
Car SEWA
Ders Baba Budha Sahib Ji organising Car Sewa Every year on a large scale
Camps
We are organizing free Dental & Medical Camps time to time for people
Programs
Dera is heading various charitable programs for needy people